काठीकुंड : नशा मुक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय में प्रतियोगिता कर चलाया जागरूकता अभियान…
झंटू पाल… ✍️
काठीकुंड : गुरुवार को काठीकुंड प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में केंद्र प्रायोजित योजना अंतर्गत नशीले पदार्थों की सेवन की रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार प्रसार चलाया गया । सीडीपीओ अल्बीना बेसरा ने बताई कि 20 मार्च से 22 मार्च तक चलने वाली इस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाते विद्यालय बच्चों को कविता निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित कार्यालय में सभी सेविका की उपस्थिति में यह कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करने के लिए उच्च विद्यालय, महाविद्यालय में कार्यक्रम करते चित्रकला, निबंध कविता के प्रतिभागी किशोरियों को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाना है।इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना से पर्यवेक्षिका खुर्शीदा खातून, ललिता कुमारी एवं कस्तूरबा वार्डन मिठू सेन नदी सहित कई कर्मी उपस्थित थे।