कोयला लदा हाइवा ने मारी कार को टक्कर, बाल बाल बचे दंपति…
काठीकुंड: दुमका पाकुड़ मुख्य पथ पर प्रकाश लाइन होटल के समीप कोयला लदा हाइवा JH 04Y5592 ने कार को मारी टक्कर, घटना में कार में सवार सलेश कुमार दास और उनकी पत्नी कुमारी मोशमी बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक़ कार में सवार दंपति साहेबगंज जिला अन्तर्गत बरहरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, वह बरहरवा से दुमका की ओर जा रहे थे बताया जा रहा है कि कोयला लगा है वह तेज रफ्तार से ओवरटेकिंग के कारण से हाईवा का संतुलन बिगड़ने जाने से जा रही कार को पिछे टक्कर मार दी
जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीण अन्य लोगों ने कोयला हाइवा की परिचलन के विरोध में दुमका पाकुड़ मुख्य पथ को जाम करे दिए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को शांत कर सड़क जाम को हटाए और दोनों वाहनों को जप्त कर थाना परिसर लाया गया।
Related posts:
