कोयले से लदा हाईवा अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन को टक्कर मारते हुए घर पर पलटा बाल बाल बचे लोग…
तेज रफ्तार से कोयला हाईवे परिचालन से सड़क दुर्घटना में वृद्धि…
कोयला परिचालन से दुमका पाकुड़ मुख्य पथ पर होते है लोगो का जान का सौदा…
काठीकुंड:झंटु पाल
काठीकुंड: दुमका पाकुड़ मुख्य पथ के अमडापारा से दुमका रेलवे स्टेशन ट्रैक के बीच के मार्ग पर सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना के वृद्धि में अधिक जिम्मेदार कोयला हाईवा के परिचालन से हुआ है। आए दिन लोगो को जान चली जा रही है, सड़क हादसा पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार तक चुपी साधे हुए है।
इस कोयला परिचालन से स्थानिय ग्रामीण से लेकर राहगीर तक परेशान हो चुके इसका विरोध भी कई स्थानों पर सड़क जाम से लेकर लोकतांत्रिक आंदोलन तक किया गया है लेकिन कोई राहत मिलती नही दिख रहा है। आए दिन इस मार्ग पर लोग अपने जान गंवा रहे है। मानो तो इस मार्ग पर सफर करने वाले लोग अपने घरों से कफ़न सर ले कर चलने पर मजबूर हो गए है।
राज्य और केंद्र दोनो सरकार इस मौत के तांडव से धृतराष्ट्र बने हुए हैं परिचालन को रोकने कोई पहल नहीं कर रही है। वही इस कोयला परिचालन से भयंकर सड़क हादसा सोमवार के सुबह- सुबह ही दुमका पाकुड़ मुख्य पथ के काठीकुंड गांधी चौक पर काफी तेज रफ्तार से कोयला लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन को टक्कर मारते हुए मुख्य पथ के समीप स्थित मो. अज़ीम मिया के घर के ऊपर कोयला लदा हाइवा पलट गया।
हाँलकी घर पर कोई सदस्य मौजूद नही थे जिससे कोई बड़ी अनहोनी होने बच गए जानकारी के मुताबिक़ अज़ीम मिया अपने बीबी के साथ इस घर पर रहा करते है दोनो लोग शादी घर गए हुए थे, जिससे दोनो बाल बाल बच गए। वहीं पिकअप वाहन चालक मो. मंसूर गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गए है। स्थानीय लोगो ने ज़ख्मी पिकअप चालक मो. मंसूर सनमत अस्पताल पहुंचाया।
हादसा होते ही चौक मौजूद सैकड़ो लोग एक साथ दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग जाम कर दिया।
सूचना मिलते ही काठीकुंड अंचल अधिकारी विकाश कुमार और पुलिस निरीक्षक प्रभाग श्यामानंद मंडल घटना स्थल पर पहुंचे जिसके उग्र लोगो शांत कराने की पहल किए लेकिन लोगो ने कोयला परिचालन बंद कराने पर नारेबाजी करने लगे, और घायल चालक को बेहतर व घर क्षतिग्रस्त होने पर मुअवाजा की मांग करने लगे।
काफी देर तक सड़क जाम होने से पथ पर कोयला व निजी वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय प्रशासन ने काफी मशक्कत के उग्र लोगो शांत कराया जिसके बाद जाम को हटाया। हाँलकी कोयला कंपनी की ओर से घायल को बेहतर इलाज व मो. अज़ीम मिया के घर को बनाने का आश्वासन दिया। कोयला लदा हाइवा को क्रेन मदद से उठा कर पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।