Spread the love

जेएसएलपीएस द्वारा गठित संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा आयोजित किया गया…

काठीकुण्ड : झंटू पाल

काठीकुण्ड: शनिवार को एकता आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्रथामिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड़ आमगाछी द्वारा वार्षिक आमसभा का आयोजन धावाडंगाल पंचायत अंतर्गत रानीपहाड़ी मैदान में किया गया। आयोजित वार्षिक आमसभा के मौके पर संकुल के अध्यक्ष एलबिना हेंब्रम सचिव छीता मरांडी कोषाध्यक्ष उषा टुडू सीसी परितोष तिवारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे एकता आजीविका महिला संकुल संघ मे कार्यरत बीडीएसपी कदम रसुल अंसारी पीआरपी प्रमिला टुडू ने कहा की एकता आजीविका संकुल अमगाछी अंतगर्त 295 आजीविका सखी मंडल में कुल 2950 दीदियां जुडी हुई है।

प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक पदभार राम शंकर भगत के द्वारा बताया गया कि जेएसएलपीएस सरकार द्वारा दिये जा रहे सभी दिशा निर्देश के अनुसार योजनाओ को जन जन तक पहुंचाते हुए लोंगो को लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। कार्यक्रम में संकुल संगठन के लेखापाल बसन्ती बेसरा तथा संकुल के कोषाध्यक्ष उषा टुडू द्वारा पूरे वर्ष का संकुल का विवरण, लेखा जोखा, आय व्यय, दायित्व सम्पति की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सीसी द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए जानकारी दी क़ि महिलाओ को सशक्त तथा स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार अथक प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम मे केडर, समूह तथा ग्राम संगठनो को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में महिला हिंसा,बाल विवाह, इत्यादि पर नाटक, भाषण दिया गया| कार्यक्रम के अंत में सभी बोड मेंबर को सम्मानित क्या गया।

Advertisements

You missed