Spread the love

कौशिक गांगुली बने झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ के जिला

अध्यक्ष….

सरायकेला Sanjay । झारखंड प्रगतिशील शिक्षक संघ की जिला इकाई का एक बैठक सरायकेला में आयोजित किया गया। जिसमें चुनाव निर्वाचित पदाधिकारी बृजमोहन यादव और पर्यवेक्षक श्रवण कुमार महतो की देखरेख में संघ के जिला इकाई का चुनाव संपन्न कराया गया। लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई उक्त चुनाव में कौशिक गांगुली को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष और मंगल सिंह बेसरा को सचिव चुना गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कल्याण रॉय को उपाध्यक्ष, संतोष महतो को संगठन सचिव, घनश्याम महतो को कोल्हान प्रभारी, बिराजमय मंडल को कोषाध्यक्ष, पंचू मार्डी को सह कोषाध्यक्ष, श्रवण कुमार महतो को प्रवक्ता, दलगोविंद नायक एवं बिचित्रानंद प्रधान को आईटी सेल प्रभारी चुना गया।

बैठक को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कौशिक गांगुली ने कहा कि संगठन में अनुशासन, समर्पण एवं एकजुटता की आवश्यकता है। संगठन को नाम से नहीं बल्कि काम से चलाया जाता है। शिक्षा एवं शिक्षक हित में यह संग हमेशा तत्परता के साथ काम करता रहेगा। बैठक में मांगों पर विचार करते हुए कहा गया कि सरकारी कर्मियों की सेवा काल 62 वर्ष किया जाए, पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ दिया जाए, अंतर जिला स्थानांतरण किया जाए, 18 दिन का सीएल दिया जाए, शिक्षकों को एनजीओ से मुक्त रखा जाए, झारखंड में विद्यालय संचालन का समय 8:45 बजे से 4:00 बजे का लेटर रद्द किया जाए, एनएसडीएल से पैसा वापस कराया जाए सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से मित्र सोरेन, गुरुजन, मधुसूदन रजवार, यदुनाथ सिंह मुंडा, रंजीत कुमार रविदास, सुशील कुमार महतो, बिपिन बिहारी महतो, गणेश रविदास, अमिताभ स्वांसी, अनूप दत्ता, कृष्णा सिंह मुंडा, उमेश प्रमाणिक, सुदीप मुखर्जी, दीपक सिंहदेव, नयनमणि दास, नरेश माझी, प्रकाश स्वांसी, प्रदीप माझी, तन्मय रॉय एवं महिला कोषांग से मुंगली सोरेन, बिपुल भेंगरा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed