“अर्जुना कप“ का आगाज व “कोल्हान कप“ का समापन 25 सितंबर को
प्रतियोगिता के विजेता टीम को मिलेगा 21 हजार एवं टॉफी
खेल का विकास एसोसिएशन का मुख्य उदेश्य-उमेश
सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं सेवन-ए साइट फुटबॉल एसोसिएशन की एक संयुक्त बैठक सेवन साइट फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिंहदेव की अध्यक्षता में की हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 24 एवं 25 सिंतबंर को पुरूष और महिला वर्ग के बीच “कोल्हान कप“ फुटबॉल प्रतियोगिता-2021 का आयोजन किया जायेगा।
जबकि आगामी 25 सिंतबर को जिला फुटबाॅल लीग-2021 का आगाज होगा। पुरूष वर्ग के “कोल्हान कप“ फुटबॉल प्रतियोगिता में उड़िसा, बिहार, पश्चिमी बंगाल, झारखंड सहित कोल्हान प्रमडलीय क्षेत्र के 32 प्रसिद्ध टीमे एवं महिला वर्ग में 8 टीमें भाग लेगी। इस दौरान कोल्हान कप और अर्जुना कप फुटबाॅल प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर रणनीति बनाई गई। फुटबाॅल लीग के लिए चयनित टीमों निबंधन किया जायेगा। जिला फुटबाॅल लीग में खरसावां, कुचाई, सरायकेला, राजनगर, गम्हारिया, चांडिल, ईचागढ, नीमडीह क्षेत्र से सिर्फ चयनित टीमें भाग लेगी। जबकि प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंड़ा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई सहित कई विधायक व जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों को आंमत्रित किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा खेल के क्षेत्र में महत्वपुर्ण योगदान के लिए कई नामचीन व्यक्तियों को खेल रत्न अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके अलावे रंगारग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। मौके पर सेवन-ए साइट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाडियों को मंच देना और खेल का विकास करना एसोसिएशन का मुख्य उदेश्य है। इसके लिए एसोसिएशन के द्वारा खिलाडियों को आधारभूत संरचना के साथ उन्हे बेहतर प्रशिक्षण तैयार किया जायेगा।
ओलपिंक के स्वर्ण पदक को बनाये लक्ष्य-हेमंत
7-साईड जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिंहदेव ने कहा कि खिलाडियों का एक मात्र लक्ष्य ओलपिंक के स्वर्ण पदक में होना चाहिए। एसोसिएशन खिलाडियांे को बढावा देने का प्रयास कर रही है। खिलाडियों को कड़ी मेहनत कर श्रेष्ट प्रदर्शन करे। जो व्यक्ति हार से सबक लेते है, वह आगे प्रतियोगिता में जीत पाते है।
प्रतियोगिता के विजेता टीम को मिलेगा 21 हजार एवं टॉफी
कोल्हान कप फुटबाॅल प्रतियोगिता-2021 के पुरूष वर्ग के विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21000, द्वितीय पुरस्कार 15000, तृतीय, पुरस्कार 9000 तथा चतुर्थ पुरस्कार 6000 नगद एवं एक-एक टॉफी दिया जाएगा। जबकि महिला वर्ग के विजेता टीम को 11000 एवं टॉफी तथा उपविजेता टीम को 6000 एवं टॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावे अन्य व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जाएगा। पुरूष वर्ग के फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 1101 रूपया एवं महिला वर्ग के फुटबाॅल प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 599 रूपया रखा गया है।
ये थे मौजूद डीएसए सचिव मो0 दिलदार, सेवन साईड जिलाध्यक्ष उमेश सिंहदेव, कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सिंहदेव, पिनाकी रंजन, सुधीर मंडल, बलराम महतो, मो0 रमजान, होपना सोरेन, गोपाल सिंहदेव, आशीष सिंहदेव, सुधान्शु कुमार मंडल, सुधाकर सोरेन, पवन कुमार आदि मौजूद थे।