Advertisements
Spread the love

जोजोकुड़मा गांव में चैत पर्व के अवसर पर एक दिवसीय छ‌ऊ नृत्य का हुआ आयोजन…

खरसावां:संजय मिश्रा

खरसावां के तेलाईडीह पंचायत अंतर्गत जोजोकुड़मा गांव में चैत पर्व के अवसर पर छऊ नृत्य कला मंदिर समिति की ओर से एक दिवसीय छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई की पत्नी सह समाजसेवी बासंती गागराई ने फिता काटकर किया.

 

इस दौरान उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य हमारी सांस्कृतिक धरोहर है,इसे बचाए रखना हम सबकी जिम्मेवारी है.झारखंड में कला को बचाए रखने के लिए छऊ कलाकारों का सराहनीय योगदान है.इसके बाद पिताकलांग व जोजोकुड़मा के छऊ कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत पौराणिक कथाओं पर आधारित गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुत कर किया.वही कलाकारों ने कश्मीर कली,सुभद्रा हरण, महिषासुर वध,राधा कृष्ण,शिकारी आदि छऊ नृत्य पेश किया.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा प्रधान,सानगी हेम्ब्रम,कान्हु प्रधान,यमुना तांती,मनोज गागराई,रंगबाज बेहरा,सुकरा महतो,दशरथ महतो,प्रियंका पुरती,नामसी मुंडा,घासीराम माहली आदि उपस्थित थे.

You missed

जमशेदपुर : भारतीय सैन्यों के सौर्य पराक्रम और आपरेशन सिंदूर के सम्मान में नारी शक्ति ने सिन्दूर यात्रा निकाली…