खरसावां में उत्कल सम्मेलिन का हुआ बैठक मैट्रिक इंटर में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का लिया निर्णय…….
खरसावां (उमाकांत कर) – खरसावां के राजमहल परिसर में जिला अध्यक्ष सुमन चंद्र महंती के अध्यक्षता पर जिला उत्कल सम्मेलिनी का एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उड़िया भाषा में मैट्रिक व इंटर परीक्षा पर उत्तीर्ण खरसावां प्रखंड के सभी उच्च विद्यालयों के छात्र छात्रा को आगामी 31 जुलाई दिन रविवार को खरसावां के कुमारसाई सामुदायिक भवन में मांग पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा आदि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया बैठक में मुख्य रूप से सुमंत चंद्र महंती सुशील षडंगी अजय कुमार प्रधान सुशांत षडंगी सपन मंडल शंभू नाथ मंडल जयजीत षडंगी चंद्र भानु प्रधान राणाजीत मंडल विश्वजीत प्रधान लखींद्र नायक आदि उपस्थित थे।
