Spread the love

रांची के खिजरी में कई लोगों का खोला गया बैंक खाता, आरती कुजूर ने कहा- सभी व्यक्ति को बैंक से जोड़कर,  उसके परिवार को सुरक्षित रखने का किया जा रहा है प्रयास…

(रांची,खिजरी,अर्जुन कुमार) – खिजरी अखाड़ा में जरूरतमंदों को बैंक का खाता खोला गया, इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन खाता और जीवन बीमा योजना से जोड़ने का भी काम किया गया ।  देश के प्रधानमंत्री के द्वारा आम जनता की सुविधा और उनके हैसियत के अनुसार बहुत ही कम राशि में बीमा योजना लाने की जानकारी भी दी गई.

लोगों की मदद करने के लिए, स्टेट बैंक के सहयोगी मनोहर कुमार का भी धन्यवाद किया गया. क्योंकि, उन्होंने गांव आकर कई लोगों का खाता खोला ,जिससे कई लोगों को बैंक जाने और वहा खाता खोलने में होने वाली परेशानी से आजादी मिली.

 

You missed