खूंटी सांसद सह केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सीनी रेलवे आरपीएफ बैरक से उलीडीह तक के सड़क निर्माण का किया शिलान्यास…
सरायकेला: संजय मिश्रा : केंद्रीय मंत्री सह खूंटी लोकसभा सांसद अर्जुन मुंडा ने 15 लाख रु की सांसद फंड से बनने वाली सीनी आरपीएफ बैरक से उलीडीह तक की सड़क के निर्माण का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किये. उक्त सड़क को बनाने के लिए स्थानीय लोंगो का वर्षों से मांग था. उक्त सड़क के बन जाने से स्थानीय दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में काफी सहुलियत होगी.
जानकारी के अनुसार उक्त सड़क सीनी के आरपीएफ बैरक से मुंडाटांड, उलीडीह, गोंगाडीह, सकलाडीह, पानारोल, सिंदरी, डोमजुड़ी, लकड़बाग, गोपीनाथपुर, भालुकपाहड़ी, मधुपुर, रघुनाथपुर, प्रधानडीह, चैतनपुर, धातकीडीह, चिताडीह, भेलाईडीह, ऊपर दुगनी आदि दर्जनों गांव को जोड़ती है. इसके निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर न केवल मोहितपुर, कमलपुर, सीनी सहित आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. मौके पर जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव, पूर्व अध्यक्ष विजय महतो, मुखिया दशरथ महाली, ग्राम प्रधान शिव चरण महतो, मनोज शर्मा, तपन डोगरा, प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महतो, सिमडेगा प्रभारी शैलेन्द्र कु सिंह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.