खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या , मेहमान बनकर आया था हत्यारा, कुदाल से काट डाला
खूंटी- झारखंड के खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की नृशंस हत्या से इलाके में सनसनी मच गई । हत्यारा मृतक के परिवार में मेहमान बनकर आया था । मिली जानकारी के मुताबिक हत्या कुदाल से काटकर की गई थी । ये खौफनाक वारदात खूंटी थाना इलाके की है । पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है और हत्या की वजहों को तलाश रही है मृतकों की पहचान बीतना मुंडा, उसका भाई सूरा मुंडा और विकास मुंडा के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि मुरहू थाना क्षेत्र का रहने वाला हेमंत पूर्ति तीन दिन पहले खूंटी थाना क्षेत्र स्थित भंडरा गांव अपने मामा के घर आया था। इसके बाद उसने तीन लोगों की हत्या कर दिया । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
इस खौफनाक मर्डर के पीछे पैसे के लेन-देन बताया जा रहा है , इसी के चलते ये घटना हुई । हालांकि, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Related posts:
