मतदाता सूची पुनरीक्षण जनजागरण पर बिरसा महाविद्यालय में विशेष शिविर
मतदाता ऐप डाउनलोड कर कर सकते हैं अपना पहचान पत्र का सुधार – किरण
खूँटी । जिले के इकलौते महाविद्यालय में पहली बार विद्यार्थियों के बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जनजागरण का विशेष शिविर लगाया गया। इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में मतदान करने, तथा मतदाता पहचान पत्र बनाने की जानकारी दी गयी। ताकि वर्तमान परिपेक्ष्य में मतदान को लेकर समाज में जिस प्रकार से गैरजिम्मेदाराना मानसिकता देखने को मिलता है। उससे निकल सके। जो विगत 14 नवम्बर से चला और मंगलवार को समाप्त किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सह शिक्षिका किरण रुबी ने बताया कि विद्यार्थियों में मतदाता जनजागरण के प्रति काफी रुचि रही। उन्हें बताया गया कि अपना मतदाता पहचान पत्र स्वयं सुधार सकते हैं। मोबाईल से एप्प डाउनलोड करके गलतियों को सुधारकर सही सही भर सकते हैं। इसपर एप्प डाउनलोड करके बतलाया भी गया। इस मतदान का अधिकार के प्रति जानकारी कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्या जे किड़ो, राजू जायसवाल, मंजू पूनम आदि ने सहयोग किया।