Spread the love

कोलांचल (ओम प्रकाश सोनी) संपूर्ण कोयलांचल इन दिनों पूरी तरह सट्टेबाजों के गिरफ्त में है। यहां के बेरमो, फुसरो, कथारा, जारंगडीह, गोमिया, जरीडीह बाजार, दुग्दा, चंद्रपुरा एवं इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों के अधिकांश युवक Online सट्टेबाजी के खेल में फंसते चले जा रहे हैं। मसलन कोयलांचल के अधिकांश इलाकों के युवा पीढ़ी को Online सट्टेबाजी का घुन, दीमक की तरह चाट रहा है। यह खेल यहां रोज करोड़ों-अरबों रुपए का चल रहा है।

झारखंड का जामताड़ा जिस प्रकार साइबर क्राइम के लिए मशहूर है ठीक उसी प्रकार आज यह पूरा कोयलांचल Online सट्टा के लिए मशहूर हो गया है

*ऑनलाइन सट्टा खेलने और खेलवाने का तरीका*

इस सट्टे के खेल का जो सबसे बड़ा बुकी होता है पास Admin होता है। वह अपने नीचे वालों को क्रमशः SMDL, MDL, DL देते हैं। सट्टा खेलने वाले उर्फ पंटर, बुकी के बताए गए अकाउंट नंबर, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, कभी-कभी कैश देते हैं। बदले में बुकी उसे DL से आईडी बना कर देते हैं। जिसमें एक Link, Usernames और Password होता है, जिसके Google Chrome में डालने के बाद खेलने वालों के पास भुगतान की गई राशि के बराबर की पॉइंट (coins) मिलती है। जिससे पंटर सट्टा लगाते हैं।
जैसे- अगर पंटर के द्वारा जीतकर या हारकर पॉइंट बढ़ाया या घटाया जाता है, तो उससे उसकी जीत और हार निर्धारित होती है।

*कोयलांचल में यह सट्टा का खेल खुलेआम धड़ल्ले से फल-फूल रहा है। न प्रशासन संज्ञान ले रही है और ना ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी*…

सट्टेबाजी से युवा पीढ़ी इतनी बर्बाद और त्रस्त है कि अपने पॉकेट खर्च खत्म होने के बाद घर में चोरी, डकैती में उतर जाते हैं। कभी-कभी ज्यादा कर्ज में डूबने पर इनके लिए आत्महत्या कर लेना आम बात हैं।
हाल ही में 10 अगस्त 2020 को दुग्दा थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी प्रकरण में एक युवक के द्वारा आत्महत्या कर लिया गया था!

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…