लापता रिटायर्ड टीचर गिरिजा नन्दन प्रसाद का शव बरामद …
रांची (अर्जुन कुमार) कोडरमा जिला मुख्यालय स्थित दूधीमाटी से गायब सेवानिवृत्त शिक्षक गिरिजा नंदन प्रसाद (69 ) का शव शनिवार की सुबह बरामद किया गया। वे 31 जनवरी को लापता हुए थे और कोडरमा थाना में उनके अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। सुबह कोडरमा थाना अंतर्गत डंगरा पहाड़ के आगे जंगल में नाला के पास से उनका शव बरामद किया गया। उधर से गुजरते हुए लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी। वहां शव के पास कुर्ता और चश्मा और थोड़ी दूर मोबाइल बरामद किया गया। घटनास्थल पर शव देखने से प्रतीत हो रहा है कि नन्दन प्रसाद की हत्या की गयी है। आशंका है कि एक सप्ताह पहले ही उनकी मौत हो चुकी है।
