बिष्णु स्पोर्टिंग को हराकर हेवेन एफसी बना विजेता, मिला 20 हजार….
सरायकेला : शनिवार को कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चोकेगाडिया फुटबॉल मैदान में एचएसबी चोकेगाडिया के तत्वाधान में एक 16 दलीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फ़ाईनल मैच हेवन एफसी बनाम बिष्णु स्पोर्टिंग छोटालापांग के बीच खेला गया। जिसमे हेवेन एफसी की टीम विजय हुई। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हेवेन एफसी को नगद 20 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार बिष्णु स्पोर्टिंग छोटालापांग को नगद 15 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार एसएस खोखरो को 10 हजार रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार एफसी बामुनगोंडा को 10 हजार रुपये नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो, समाजसेवी लालू गोप, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार मछुआ, शिक्षक निरंजन महतो, गुणाधर महतो, बिष्णु कुमार, शंकर सोरेन, बादल महतो सहित काफी संख्या दर्शक मौजूद थे।
Related posts:
विधायक समीर मोहंती ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, कहा भगवान बिरसा की शहादत युवाओं ...
RAJNAGAR NEWS : राजनगर में आजसू पार्टी ने शहीदो को नमन कर मनाया पार्टी का 36 वां स्थापना दिवस।
जमशेदपुर विद्युत लोको सेड में इंजन सेंटिंग के दौरान 50 वर्षीय रेल कर्मचारी निषेध कुमार शेखर इंजन की ...
