Spread the love

दुबई में फंसे युवक की मदद के लिए आगे आए कुणाल षड़ंगी

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा के चिंगड़ा पंचायत के अब्दुल कैयूम का बेटा इस्ताक अहमद जो बेहतर भविष्य की तलाश में दुबई गया था और वहां फंस गया है. युवक को बिजली मिस्त्री के रूप में काम करने के लिए भेजा गया था. लेकिन दुबई पहुंचने के बाद उसे किसी और काम में लगा दिया गया. युवक को जिस एजेंसी के माध्यम से उसे दुबई भेजा गया था वह अब मदद करने को तैयार नहीं है और बल्कि भारत वापस भेजने के लिए पैसे की मांग कर रही है. वहां उसे पर्याप्त खाना भी नहीं मिल रहा है जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. इस कठिन परिस्थिति में युवक के परेशान पिता ने पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी से संपर्क किया. इस दौरान कुणाल षड़ंगी ने शुक्रवार को चिंगड़ा स्थित उनके घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने अपने दुबई निवासी मित्रों और वहां की कंपनी के प्रतिनिधियों से बात की और युवक को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए चर्चा की. कुणाल षड़ंगी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनके बेटे की घरवापसी सुनिश्चित की जाएगी.

इस मौके पर अब्दुल कैयूम, दीपक बारिक, सौकत खान, आफाजउद्दीन खान, इंताज खान,अब्दुल मल्लिक, शहादत खान, कलिल खान, पीटो किस्क, शीतल हंसदा, गालू हांसदा, शमीम खान, गुलाब खान, विश्वजीत घोष, सपन पात्र आदि उपस्थित थे.

Advertisements