नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला टाउन हॉल का निरीक्षण किया तथा आगामी स्वास्थ्य शिविर के विषय में चर्चा की…
घाटशिला (झा.ब्यूरो दीपक नाग) नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी ने घाटशिला प्रखंड अंतर्गत घाटशिला टाउन हॉल का निरीक्षण करने के पश्चात् प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया। इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आगामी 11 फरवरी 2024 (रविवार) को होने वाले नाम्या स्माइल फाउंडेशन व रोटरी क्लब ऑफ जमशेपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के बारे में जानकारी दी गई । प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कुणाल षाडंगी ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में स्त्री एवं प्रसूति, हड्डी रोग, सामान्य चिकित्सक, फिजियोथेरेपी, हृदय रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, अडियोमेट्री जांच के विशेषज्ञ लोगों की निशुल्क जांच करेंगे साथ ही आवश्यकता अनुसार दवा भी निशुल्क दी जाएगी. इस शिविर मे चश्मा वितरण के साथ आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। कुणाल षाड़ंगी ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या मे लोगों को शिविर मे लाने व इस शिविर का लाभ दिलाने का आग्रह किया किया..
इस मौके पर पावड़ा पंचायत मुखिया पार्वती मुर्मू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से हीरा सिंह, आजाद बेरा, बिक्रम साव, निधि केडिया, धवल सेठ, पूर्णेन्दु आचार्य, सूर्या राव और अनेकों लोग उपस्थित थे।