Spread the love

चाकुलिया में लोडिंग अनलोडिंग दरों में वृद्धि को लेकर मजदूर यूनियन ने किया एक दिवसीय हड़ताल, विधायक समीर मोहंती ने मजदूरों को दिया आश्वासन

 

चाकुलिया में लोडिंग अनलोडिंग दरों में वृद्धि को लेकर लोडिंग अनलोडिंग मजदूर यूनियन का एक दिवसीय सामूहिक हड़ताल रहा. इस दौरान मजदूर अपनी मांगों को लेकर विधायक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाया. विधायक ने मजदूरों को अस्वस्थ किया कि आगामी 14 मार्च को मिल मालिक व व्यापारियों संग बैठक कर लोडिंग और लोडिंग की नई दर तय की जाएगी. ज्ञात हो की विधायक की पहल पर हर 3 वर्ष अंतर दरों में बढ़ोतरी की जाती है. परंतु अभी तक 3 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है. इस मौके पर मनोज महतो, शंभू नाथ मुर्मू, सनातन हांसदा, बादल हांसदा, रतन मुर्मू, सुरई टुडू आदि उपस्थित थे.