Spread the love

छोटा गम्हरिया पंचायत शिवनगर में सरकारी योजनाओं का अभाव, सड़क निर्माण में लापरवाही पर उठे सवाल

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

गम्हरिया : प्रखंड के छोटा गम्हरिया पंचायत अंतर्गत शिवनगर में अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है। सड़क, नाला, जल-नल योजना और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव इस क्षेत्र के लोगों के लिए गंभीर समस्या बन चुका है। शिवनगर रोड नंबर-3 का निर्माण वर्षों से लंबित है। जानकारी के अनुसार पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) ठाकुर गौरी शंकर शर्मा द्वारा इस सड़क को स्वीकृति दी गई थी लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद तीन साल बीत जाने के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह योजना अधर में लटकी हुई है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से स्वीकृत सड़क के शीघ्र निर्माण और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की अपील की है। स्थानीय लोगों ने भी सरकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन और मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है ताकि शिवनगर के निवासियों को विकास का लाभ मिल सके।