दलमा फॉरेस्ट की जमीन पर भूमाफिया कई एकड़ जमीन को हथियान का प्रयास, वन विभाग की बड़ी कार्रवाही एक हाईवा को किया जब्त, माफिया के फोन से वन कर्मीचारी परेशान…
चााण्डिल (कल्याण पात्रा) दलामा रेंज के अंतर्गत चांडिल प्रखंड के चिलगु जुड़िया नाल के समीप कई दिनों से जमीन का समतली करण का कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा था । जिसकी सूचना दलमा रेंजर दिनेश चन्द्रा को मिली जिसपर त्वरित कार्रवाही करते हुये कार्यस्थल से हाईवा संख्या जेएच 02एएक्स 4330 कोे वन कर्मीयों द्वारा जब्त कर लिया गया । और बताया की उक्त हाईवा द्वारा चिलगु के जुड़िया के समीप वन विभाग के जमीन पर कई दिनों से कार्यकिया जा रहा था । क्षेत्र के स्थापन हेतु क्षेत्र का निरक्षण किया गया । साथ ही वरीय पदाधिकारी दिनेश चन्द्रा के निर्देश पर कार्यस्थल से हाईवा संख्या जेएच 02एएक्स 4330 कोे जब्त किया गया ।
वही दुसरी ओर जमीन मालिक ने दाबा किया की उक्त जमीन रैयत जमीन है पुर्वज की जमीन होने के कारण मिट्टी का फीलिंग किया जा रहा था । गलत सूचना पर वन विभाग कार्य कर रही है। वही वन विभाग जमीन की कागजात की जांच कर रही हैं। वही दुरभाष पर दिनेश चन्द्रा ने जानकारी दी की वह जमीन वन विभाग की है ।कुछ माफिया द्वारा वन विभाग की जमीनों पर कब्जा करने का प्रयास किया जा जिसपर कार्यवाही करते हुये हाईवा संख्या जेएच 02एएक्स 4330 कोे जब्त कर लिया गया है
हाईवा पकड़तें ही बचने ली घंटीयां,
हाईवा संख्या जेएच 02एएक्स 4330 कोे वन विभाग ने घटना स्थल से जब्त किया है । वही भुमाफिया अपना रिर्सोस की ताकत झोंकना प्रारंभ कर दिया है ।