Advertisements
Spread the love

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, अनगड़ा में आधारभूत संरचना विकास कार्य का शिलान्यास

रांची/ अनगड़ा । जिला के अनगड़ा प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आधारभूत संरचना विकास एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन और खिजरी विधायक राजेश कच्छप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि अनगड़ा प्रखंड के इस विद्यालय में अब तक आधुनिक भवनों का अभाव था, जिससे छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उनकी अनुशंसा पर लगभग 5.77 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक भवन निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश भी दिया।
विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार शिक्षा क्षेत्र में सुदृढ़ परिवर्तन लाने हेतु संकल्पित है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि वे अपनी पढ़ाई में पूर्ण समर्पण दिखाती हैं, तो राज्य सरकार उन्हें विदेशों में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्रदान कर सकती है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रमुख दीपा उरांव, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र मुंडा, मीडिया प्रभारी कुलेश्वर मुंडा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

You missed

दुमका : निजी विद्यालय की गायब हुईं नाबालिग छात्राओं का रेस्क्यू, एक युवक गिरफ्तार…