पुरानी सड़क को छोड़ एक छोर से मापी करने पर ग्रामीणों ने सांसद से लगाई न्याय गुहार, ग्रामीणों को बेघर होने का सता रहा हैं डर…
मतकमा चौक से बनखेता चुटुपालू तक 30 किमी तक सड़क का होगा निर्माण…
रामगढ़ ब्यूरो (इन्द्रजीत कुमार)
झारखंड सरकार द्वारा भदानीनगर के मतकमा चैक से बनखेता (चुटुपालू) लगभग 30 किलोमीटर तक पथ निर्माण विभाग रामगढ़ द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा हैं। इसी निर्माण को लेकर पतरातू अंचल कार्यालय द्वारा पिछले दिनो सड़क चैड़ीकरण करने को ले मापी की गई थी। इसी दौरान पुरानी सड़क को पूरी तरह छोड़ते हुए। एक छोर से लगभग 42-45 फीट मापी की गई । इसी मापी से चिकोर तथा लादी के दर्जनों ग्रामीणों ने असंतुष्टता जताते हुए कहा था कि इस मापी के आधार पर सड़क बना दर्जनो ग्रामीण बेघर हो जायेंगे।
उक्त मामले को लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी कुशवाहा ने क्षेत्र के हजारीबाग सांसद सह वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति के अध्यक्ष जयंत सिन्हा को इसकी जानकारी दी गई। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने की गुहार लगाई गई थी। इसी आलोक में हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा चिकोर पहुंच ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। चिकोर-लादी के दर्जनो ग्रामीणों ने सन्नी कुशवाहा के नेतृत्व में सांसद जयंत सिन्हा को आवेदन के माध्यम से पूरे मामले से अवगत कराया गया।
ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि अंचल कार्यालय पतरातू द्वारा सड़क चैड़ीकरण को ले मापी करने के दौरान पुरानी सड़क को पूरी तरह छोड़ते हुए। एक छोर से लगभग 45 फीट मापी की गई। मापी किसी भी दृष्टिकोण से सही नहीं हैं। एक छोर छोड़ देने के कारण कई ग्रामीणों का घर पूरी तरह से टूट जायेगा। जिससे ग्रामीणों को बेघर होना पड़ेगा। ग्रामीणों ने सांसद से इस दिशा में पहल कर न्याय की गुहार लगाई गई।
सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि किसी को बेघर नहीं होने दिया जायेगा। पूरे मामले की मैं जांच करवाऊंगा। ग्रामीणों के हितों को देखते हुए जहां सड़क पर जगह होगी, वहीं चैड़ीकरण का मापी करवाया जायेगा। ताकि किसी ग्रामीण का घर न टूटे और कोई बेघर न हो सके।
मौके पर हजारीबाग लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता, जिला उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी व अखिलेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि सुमन सिंह, सांसद प्रतिनिधि जगतार सिंह व योगेश दांगी, भुरकुंडा मंडल अध्यक्ष सतीश मोहन मिश्रा, भदानीनगर मंडल उपाध्यक्ष अनूप ठाकुर, देवेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह यादव सहित एवं आवेदन सौंपने वालो में भाजपा किसाना मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी कुशवाहा, दिलीप दांगी, टिकेश्वर महतो, मनोज कुशवाहा, जयराम महतो, प्रभाकर दांगी, सोहन महतो, देवानंद महतो, सागर दांगी, इमरान अंसारी, सुनैना देवी, किरण देवी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
