Spread the love

परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति ने की अधिकारियों संग बैठक…

सरायकेला Sanjay । जिला मुख्यालय शहर सरायकेला स्थित परिसदन सभागार में झारखंड विधानसभा की पुस्तकालय विकास समिति की सभापति श्रीमती अर्पणा सेन गुप्ता (वि.स.स- निरसा) की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से समिति सदस्य ढुल्लू महतो, उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभापति श्रीमती अर्पणा सेन गुप्ता के द्वारा क्रमवार पुस्तकालय विकास समिति सहित अन्य विभागों से संचालित योजनाओं की भी जानकारी प्राप्त की गई है।

पुस्तकालय विकास समिति की समीक्षा के दौरान सभी विद्यालयों में पुस्तकालय की उपलब्धता, वहां पर किताबों का समायोजन, पठन-पाठन हेतु उपलब्ध सुविधा, पेयजल, किताब के प्रति बच्चों की रुचि, भवन की उपलब्धता आदि की जानकारी ले आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा क्रम में सभापति श्रीमती अर्पणा सेन गुप्ता एवं सदस्य ढुल्लू महतो ने विभिन्न अंचल कार्यालय में म्यूटेशन एवं अन्य कार्यों हेतु आ रहे लोगो को यथासंभव सहयोग प्रदान करने, प्रत्येक सप्ताह में एक दिन भूमि विवाद निस्तारण दिवस मनाने के निर्देश दिए। वही जनसंपर्क विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं, महिला सशक्तिकरण, डायन कुप्रथा समेत अन्य बिंदुओं पर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में सभापति के द्वारा जल नल योजना अंतर्गत सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्रीमती सरोज तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार समेत अन्य सम्बन्धित विभाग के पदाधिकारी एवं विभिन्न कार्यकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे।