विकास के नाम पर लुट, नव निर्मित चाण्डिल रेलवे बायपास सड़क का कुछ माह में ही निकला जनाजा, परेशान है ग्रामीण…..
चांडिल बाजार समिति ने रेलवे बायपास सड़क की मरम्मती सहित चांडिलवासी के विभिन्न समास्याओं के निराकरण हेतु रांची सांसद संजय सेठ से मिले…
चाण्डिल (परमेश्वर साव)- कई बार केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को सांसद के द्वारा सड़क की बदहाली से अवगत कराने के बाद भी नहीं हो पायी रेलवे बायपास सड़क की मरम्मत । जान जोखिम में डाल कर लोग इस रास्ते से परिवार के साथ सफर करते है । वही निर्माण के पूर्व वनांचल 24 टीबी लाईव ने संजय सेठ को सड़क में हो रहे भष्ट्राचार की विडियों भी भेजा गया था । आज नतिजा साफतौर पर दिख रहा हैैै । वही उन्होंने कहा था की संवेदक पर कार्रवाही करने की बात कही थी । आखिर कबतक आम जनता के साथ विश्वास घात किया जायेगा ।
चांडिल बाजार समिति ने अविलंब सड़क की मरम्मती को लेकर सांसद से एक प्रतिनिधि मण्डल मिले ।
रांची सांसद संजय सेठ ईचागढ़ विधानसभा के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौैैरान चांडिल बाजार समिति के एक प्रतिनिधि मण्डल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी के अगुवाई में सांसद संजय सेठ से, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी के आवास पर मुलाकात किया । वही चांडिल बाजार समिति ने नव निर्मित बायपास सडक की जर्जर अवस्था से अवगत कराया और बरसात से पूर्व ठीक करने की बात कही।
वहीं सांसद संजय सेठ ने बाजार समिति के सदस्यों ने चाण्डिल का विकास रेलवे वायपास के जर्जर अवस्था के कारण व्यवसायी थम सा गया । जिसे सुनकर श्री सेठ ने गम्भीरता से सुना एवं साकारात्मक पहल करते हुए एन एच आई के सीजीएम ए मिश्रा से बात कर बरसात पूर्व सड़क की मरमती कर चलने लायक बनवाने की एवं बाद मे पुरे सडक का डीपीआर बनवाकर जल्द से जल्द पुनः निर्माण करने की बात कही।
मौके पर बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने कहा की गांगुड़ीह स्थित सो बेड के अस्पताल को जल्द चालू करवाने एवं चांडिल अनुमंडल अस्पताल में दवाईयों की कमी को पूरी करने, अस्पताल के चारो ओर फैली हुई गन्दगी से निजात दिलाने की मांग की । साथ ही पिछ्ले कई वर्षो से नीमड़ीह के जामड़ीह एवं पितकी के पास बन रहे फलाईओवर के कार्य अधूरा है उक्त कार्य के संवेदक पर दवाब डालकर जल्द से जल्द फलाईओवर के कार्य को पुर्ण करवाने एवं बायपास सडक के निर्माण कार्य मे तेजी लाने की बात कही। बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने कहा फलाईओवर एवं बायपास निर्माण कार्य पुर्ण होने से चांडिल वासियों को आये दिन होने वाले सड़क जाम एवं धुल से निजात मिलेगी ।
मौके पर परमानंद पसारी, संजय हालदार, गुड्डू हालदार, रवि प्रमाणिक उदित खां विशाल चौधरी पोमित खां दिवाकर सिंह प्रभात कुमार पोद्दार सहित काफी संख्या में बाजार समिति के सदस्य उपस्तिथ थे।