तुपुदाना में भगवान श्री राम जी की जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से बनाया गया
संवाददाता : अर्जुन कुमार
राँची /नामकुम । श्री श्री चंदशेखर महावीर मंडल तुपूदाना, डुंगरी, हटिया के तत्वावधान में विभिन्न खोढा दल के द्वारा अपने-अपने झाँकी व वानर शेना के साथ बाबा चन्द्रशेखर मंदिर प्रांगण में अपने अपने कर्त्तब देखाते हुए न्यू संघर्ष समिती डुंगरी के खिलाड़ी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किये वहीं दुसरी और महावीर मंडल तुपूदाना दितीय पुरस्कार प्राप्त किए प्रभू श्रीराम जी की जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से बनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी स्वामी महाराज विशिष्ठ अतिथि मुकेश कु नायक व थाना प्रभारी तुपूदाना दुलाल महतो रहें । झाँकी लेकर भिन्न-भिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष कर्तब स्थान तक पहुंचे । कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के पदाधिकारीगण अध्यक्ष अंकित सिंह सचिव राजू नायक उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष व कमिटी के सदस्य का काफी मेहनत और लगन से आयोजन सफल रहा मुख्य रूप से उपस्थित शंकर टोप्पो शंकर महतो नरेश सिंह सागर महतो संजय सिंह राजू स्वासी संजय कच्छप दशरथ उरांव रोहित नायक अभिषेक सिंह संतोष पंडा प्रदीप जयसवाल शामिल हुए ।
