मां राणी सती पिंडा मंदिर हुआ उद्घाटन,भक्ति में डूबे भक्तगण गुंज उठा मां की जयकारे…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार ) जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अतना बैंकर गांव में स्थित मां राणी सती पिंडा मंदिर उद्घाटन किया गया। राणा विश्वकर्मा समाज लोगों अहम योगदान रहा। भक्तों जनों नेक सेवा कार्य की गई। उक्त मंदिर का निर्माण होने के बाद से मां राणी सती पिंडा मंदिर उद्घाटन को लेकर चेहरे पर खुशी देखने को मिला।
इसके साथ ही आसपास गांवों के सैकड़ों गणमान्यों तथा कई समाजसेवीयों लोग शामिल हुए। भक्ति भाव डूबे तीन दिन बीत गए। मां का भक्ति भावना ने सभी के दिलों में भक्ति भाव स्पष्ट रूप से देखी गई। इसके पुर्व सर्वप्रथम शोभायात्रा साथ कलश यात्रा निकाली गई। भक्ति डूबे में भक्तों ने मां की जयकारे जमकर लगाए गए। शोभायात्रा साथ कलश यात्रा के दौरान चारों तरफ मां राणी सती पिंडा देवी जयकारे से गुंज उठा। तीन दिवसीय पुजा अर्चना पुर्ण होने के पश्चात। भव्य भंडारे में प्रसाद वितरण आयोजित किया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम समापन समारोह संपन्न हुआ। उक्त मौके पर सैकड़ों भक्तगण शामिल हुए।
