इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में भक्ति भाव के साथ मना मां सरस्वती पूजनोत्सव…
सरायकेला : संजय मिश्रा । इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का वार्षिक पूजन उत्सव भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित उक्त पूजनोत्सव का शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर सभी ने माता सरस्वती से सामूहिक प्रार्थना करते हुए सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना और कार्य सफल करने की मंगल कामना की। मौके पर प्रसाद वितरण के साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर माता सरस्वती को विदाई दी।
