केन्द्रीय विद्यालय को पुनः भुरकुंडा में संचालित करने को ले विधायक ने उपायुक्त को लिखा पत्र…
रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार)
केन्द्रीय विद्यालय भुरकुंडा को पुनः भुरकुंडा में संचालित करने को ले बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने रामगढ़ जिले के उपायुक्त पदाधिकारी को लिखित पत्र प्रेषित किया गया। लिखित पत्र में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखण्ड के भुरकुंडा में स्थित केन्द्रीय विद्यालय भुरकुंडा की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण केवि को घुटवा के बंद पड़े जीएम ऑफिस में शिफ्ट किया गया था। करीब दो दशक पहले केन्द्रीय विद्यालय भुरकुंडा के रिवर साईड में संचालित हो रहा था।
लेकिन विद्यालय भवन की स्थिति काफी जर्जर होने के कारण सीसीएल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे घुटवा में शिफ्ट कर दिया। लिखित पत्र में अंबा प्रसाद ने कहा कि वर्षों बीत जाने के बावजूद अब तक केन्द्रीय विद्यालय को पुनः भुरकुंडा में स्थापित करने की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई। जबकि प्रबंधन द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि पुनः भुरकुंडा में नए भवन का निर्माण कराकर केन्द्रीय विद्यालय को संचालित किया जाएगा। लिखित पत्र के माध्यम से विधायक ने केन्द्रीय विद्यालय भुरकुंडा को पुनः भुरकुंडा में संचालित करने की दिशा में पहल करने की बात कही गई ।