डीडीसी की अध्यक्षता में NCORD (नारको कोआर्डिनेशन सेंटर) की हुई बैठक; जिले में अफीम, गांजा की अवैध खेती को चिह्नित कर नियमानुसार कार्रवाई करने के दिए निर्देश…
अवैध पदार्थो की खेती तथा मादक पदार्थों के उपयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को जागरूक करें: उप विकास आयुक्त…
सरायकेला: संजय मिश्रा । जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार की अध्यक्षता में NCORD (Narco Coordination Centre) से सम्बन्धित बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने बिंदुवार चर्चा करते हुए मादक द्रव्य पदार्थों के परिचालन एवं बिक्री पर नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारी, रेंजर एवं अंचलाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्र जैसे कुचाई, इचागढ़ एवं चांडिल आदि में की जा रही अफीम, गांजा की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए
औचक निरीक्षण कर अवैध पदार्थों की खेती तथा उसके परिचालन के विरुद्ध नियमसंगत कार्रवाई करने तथा अवैध खेती में सम्मिलित किसानों को अन्य उपजाऊ खेती के लिए प्रेरित कर उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न माध्यम से मादक पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करा इसके सेवन से बचने तथा अपने परिवार एवं आस-पास के लोगो को भी प्रेरित करने हेतू विभिन्न गतिविधीयां आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त ड्रग इंस्पेक्टर को विभिन्न दवा दुकानों का औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री आदि पर नियम संगत कार्रवाई करने निर्देश दिए। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, उप समाहर्ता समान्य शाखा, वन क्षेत्र पदाधिकारी सरायकेला, सिविल सर्जन, उत्पाद अधीक्षक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।