Spread the love

चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मानसी प्लस परियोजना का शुभारंभ किया गया, 25 जोड़े किशोरी दम्पति यो के बीच वस्त्र का वितरण किया…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:

Advertisements

चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मानसी प्लस परियोजना की और से मंगलवार को एक समारोह आयोजित कर डीले प्रेगनेंसी कर रहे 25 जोड़े किशोर नव दंपति के बीच साड़ी तथा टी-शर्ट का वितरण किया गया. इस मौके पर मानसी प्लस परियोजना के प्रखंड समन्वयक अनुश्री साव ने जानकारी देते हुए कही यह सारे किशोर नव दमपत्ती जो कम उम्र में शादी हो गया है. वैसे किशोर दंपतियों का मानसी प्लस परियोजना की ओर से चिन्हित कर नव दंपति मानसी मंडली गठन किया गया है.

इस मानसी मंडली मे प्रेगनेंसी डिले तथा स्वास्थ्य संबंधित जागरूक किया जाता है ताकि सही उम्र 19 साल के बाद ही शिशु जन्म हो. इसके लिए मानसी मित्र तथा गांव के सहिया के साथ मिलकर किशोर नवदंपतियो का पहचान कर काउंसलिंग करने का काम करते है. काउंसलिंग के दौरान जो किशोर नव दंपति शादी के बाद डीले प्रेगनेंसी कर रहे वैसे किशोर दंपतियों का पहचान कर साड़ी तथा टी-शर्ट दिया जा रहा है. ताकि क्षेत्र में जागरुक होकर सही उम्र 19 साल के बाद ही शिशु जन्म का निर्णय ले सके. इस दौरान साड़ी तथा टी-शर्ट का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सतीश वर्मा के हाथों से नव दंपतियों के बीच दिया गया.

इस संबंध में बीपीएम सतीश वर्मा ने किशोर नव दंपतियों को कम उम्र में शादी तथा शिशु जन्म होने से क्या-क्या दिक्कते हो सकती है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. साथ ही मानसी प्लस परियोजना के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तरह के नेक कार्य को लेकर सराहना करते हुए धन्यवाद दिया. इस मौके पर बीटीटी सुशांत मंडल, मानसी मित्र बैसाखी माहांती, लक्ष्मी मनी टुडू, अमरजीत महतो, हरिप्रिया महतो, चंपा कुमारी, बंदना महतो आदि उपस्थित थे.

 

Advertisements

You missed