Spread the love

राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 हेतु प्रमंडल स्तर पर हुए कई कार्यक्रम…

 

दुमका ब्यूरो (मौसम कुमार)  पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं यूवा कार्य निदेशालय झारखंड के निदेशानुसार राष्ट्रीय युवा दिवस 2024 हेतु संथाल परगना प्रमंडल अंतर्गत सभी जिले देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा एवं दुमका के बालक बालिकाओं के बीच पांच तरह के अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें निबंध , क्विज ,युवा संसद, पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान पाने वाले को क्रमशः 10000, 8000,6000,4000, एवं 2000 रुपये की राशि एवं प्रमाण पत्र दी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी श्री कौशल कुमार उपस्थित थे एवं सभी प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए उन्हें अपने हाथों से कैश अवार्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

जिला खेल पदाधिकारी श्री तुफान कुमार पोद्दार ने सभी विजेताओं को बधाई दिया एवं 12 जनवरी को राज्य स्तर पर होने वाले युवा दिवस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु शुभ कामनाएँ दी, ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विजेता राज्य स्तर पर संथाल परगना का प्रतिनिधित्व करेगी!

विजेताओं के नाम इस प्रकार है :-
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नमित कुमार पंडित- 10000 रुपये दुमका, दूसरे स्थान पर ब्यूटी मंडल 8000/- दुमका , तीसरे स्थान पर अविशेक राज 6000/- चौथा स्थान अंकित दत्ता 4000/- दुमका, पांचवा स्थान रूपाली कुमारी 2000/- दुमका !
क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित कुमार 10000/- दुमका, दूसरे स्थान पर राजकुमार मिश्रा 8000 /-दुमका तीसरे स्थान पर एमडी तालिव 6000/- दुमका चौथा बालकिशन 4000/- दुमका पांचवा एमडी मोबाशिर आलम 2000/- दुमका,

पेंटिंग प्रतियोगिता
प्रथम स्थान विकाश कुमार महतो 10000/- साहिबगंज दूसरे स्थान पर मौसम कुमारी 8000/- जामताड़ा तीसरे राखाल मंडल 6000/- दुमका, चौथा सुजीत बास्के 4000/-, दुमका पांचवा अनुप्रिया 2000/-दुमका,

भाषण प्रतियोगिता
प्रथम स्थान स्वाति कुमारी 10000/-दुमका दूसरे स्थान पर खुशी कुमारी 8000/- देवघर तीसरे स्थान पर पारुल भारती 6000/- जामताड़ा, चौथा स्वीटी कुमारी 4000/- देवघर, पांचवा स्नेहा कुमारी 2000/- साहिबगंज,

युवा सांसद कार्यक्रम
प्रथम स्थान खुशी लाल पंडित 10000/- साहिबगंज, दूसरे स्थान पर सबरी आलम 8000/- दुमका, तीसरे स्थान पर अजय मोदी 6000/- दुमका, चौथे स्थान पर आयुष रंजन 4000/- दुमका , पांचवा स्थान पर सुष्मिता सिंह 2000/-, दुमका विजेता बने।

निर्णायक की भूमिका में शामिल उमा शंकर चोबे खेलकूद संघ सचिव दुमका मोहन कुमार साहू मुख्य कोच दुमका रेमीज मिंज सेवा निवृत्त NYK अंजली झा प्रख्यात संगीतकार, डॉ रूपम श्रीवास्ताव एन एस एस नोडल पदाधिकारी दुमका,अशोक सिंह (सचिव जनमत शोध संस्थान दुमका) थे।

मौके पर उपस्थित देविधन टुडू सुमित मिश्रा,माणिक हेंब्रम, रीता मिंज, कार्यालय कर्मी उमाशंकर मंडल, दीपशिखा कुमारी परितोष उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपना अहम योगदान दिया। जिला खेल पदाधिकारी एव जिला प्रशासन दुमका के तत्वाधान में इंडोर स्टेडियम में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Advertisements

You missed