Spread the love

राष्ट्रीय खेल दिवस पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच ने साइक्लोथोन 3.0 का किया आयोजन; मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर एसपी ने की दो किमी साइकिलिंग…

सरायकेला। अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस 27 अगस्त पर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से साइक्लोथोन 3.0 साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सरायकेला थाना प्रभारी नीतीश कुमार एवं सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथोन 3.0 साइकिल मैराथन को सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर काशी साहू कॉलेज मोड़ से रवाना किया।

जिसमें एसपी डॉ विमल कुमार ने स्वयं शामिल होकर लगभग 2 किलोमीटर साइकिलिंग करते हुए लोगों को फिट रहने के प्रति जागरूक किया। साइक्लोथोन 3.0 साइकिल मैराथन में नगर पंचायत क्षेत्र के सिस्टर निवेदिता इंग्लिश मीडियम स्कूल, केवीपीएसडीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल, एनआर राजकीय जमा दो उच्च विद्यालय एवं बॉयज मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओं सहित कुल 600 युवाओं ने सहभागिता निभाई। लगभग 2 किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम पहुंची साइकिल मैराथन में छात्रों एवं आम लोगों को संदेश देते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि वे अपनी दिनचर्या में आधा घंटा अपने सेहत के लिए समय दें।

रोजाना साइकिल चलाएंगे तो निश्चित रूप से कुछ बीमारी आक्रमण नहीं कर पाएंगे। उन्होंने छात्रों को कहा है कि वे स्वस्थ रहेंगे तो अच्छी तरीके से पढ़ाई कर पाएंगे। इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्षा रेखा सकसेरिया, प्रेम अग्रवाल, नारायण कुमार, विद्याधर दाश, जयराज दाश मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूनम दीदी, चैंबर की उपाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर मुख्य एवं अन्य अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए युवा मंच के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने मंच की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य को सबसे बड़ा धन बताते हुए

मौके पर सभी से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। कार्यक्रम में राहुल अग्रवाल, हनी चौधरी, पूर्व अध्यक्ष सुमित चौधरी, आशुतोष चौधरी, यतिराज बुधिया, अनमोल चौधरी, अनमोल सकसेरिया, अभिषेक सकसेरिया, केशव लोहरीवाल, विकाश अग्रवाल, साकेत सकसेरिया, सचिव आनंद अग्रवाल का आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements

You missed