Spread the love

नामकुम में पंचायत प्रभारीयों का बैठक सम्पन्न,बैठक का संचालन राजू उरांव ने किया…

राँची/नामकुम अर्जुन कुमार । रविवार को प्रखंड के रामपुर स्थित जाना पहचाना होटल सभागार में आजसू पार्टी पंचायत प्रभारीयों का बैठक खिजरी विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रखंड अध्यक्ष रतनलाल सिंह होण्डा के अध्याक्षता में किया गया। बैठक का संचालन राजू उरावं कर रहे थे।

इस बैठक में सभी पंचायत प्रभारीयों को निर्देशित किया गया कि सभी पंचायत प्रभारी यथा शीघ्र ग्राम प्रभारी बना कर सूची पत्र उपल्ब्ध कराएं।साथ ही कहा कि गाँव की हर वैसे दबे कुचले ब्यक्ति का आवाज बने जो अभाव की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं,साथ हीं प्रत्येक दश घर पर एक चूल्हा प्रमुख बनाएं।वही एक (मजबूत पिलर मेम्बर होगा) और वहीं से आप राज्य के हर दबे कुचले आखरी ब्यक्ति के जन भावनाओं को समझ पाएंगे,और पार्टी संगठन को बेहतर मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

मौके पार्टी के केंद्रीय सचिव फुलकुमारी देवी,केंद्रीय सचिव पारसनाथ उरांव,केंद्रीय सचिव रामजी यादव ,केन्द्रीय सदस्य उमेश महतो, केन्द्रीय सदस्य जलनाथ चौधरी,जिला प्रवक्ता रोशन लाल मुंडा,जिला वरिय उपाध्यक्ष प्रकाश लकड़ा,वरिष्ठ नेता माथुर प्रसाद,जिला सचिव मुकेश नायक जिला सजीव जोन तिग्गा,मजदूर नेता राजेन्द्र कांत महतो प्रखंड के सभी पंचायत महिला पुरूष प्रभारी शामिल हुए ।

You missed