चांडिल नौका विहार मे स्विप के तहत् केज लाभुकों तथा जलाशय स्तरीय मत्स्य जीवी समिति के सदस्यों और शैलानियों के साथ बैठक…
चांडिल :कल्याण पात्रा
आज दिनांक 10/04/2024 को प्रखण्ड चांडिल जलाशय के नौका विहार मे स्विप के तहत् केज लाभुकों तथा जलाशय स्तरीय मत्स्य जीवी समिति के सदस्यों और शैलानियों के साथ बैठक किया गया।
बैठक के दौरान शैलानियों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निष्पक्ष एवं बिना प्रलोभन के मताधिकार का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया।
साथ ही मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ ग्रहण कराया गया एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करने का भी अपील किया गया।
Related posts:
दो बार जिला अध्यक्ष के साथ 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जि...
सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उपायुक्त ने की वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से समीक्षात्मक ...
Dhanbad News : छात्रा को तेजाब डालकर की गई थी हत्या, परिजन ने रिस्तेदारों पर हत्या का आरोप, कर रहें...
