Spread the love

हस्तकरघा रेशम व हस्तशिल्प के निदेशालय के निदेशक ने खरसावां-कुचाई का किया निरीक्षण, किसानों से की मुलाकात, सुनी उनकी समस्याए, तसर उत्पादन बढ़ाने  पर दिया जोर……

खरसवाॅ (उमाकांत कर) झारखंड सरकार उद्योग विभाग के हस्तकरघा रेशम व हस्तशिल्प के निदेशालय के निदेशक आकाक्षा रंजन ने खरसावां-कुचाई का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने खरसावां अग्र परियोजना केन्द्र के विजागार भवन,रूरल मार्ट,किटपालन, धागाकरण केन्द्र,ऑरग्रेनिक कोकुन बैंक,आमदा खादी पार्क के सुत-कटाई केन्द्र,वस्त्र खरीद बिक्री केन्द्र,कुचाई के मरांगहातु रेशम कटाई-बुनाई प्रशिक्षण केन्द्र सह उत्पादन केन्द्र,बंयाग,डागो, भुरकूड़ा,डिबारडीह आदि का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिया.साथ ही खरसावां अग्र परियोजना केन्द्र में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारियों के साथ बैठक कर तसर सिल्क के विकास पर विचार विमर्श किया. साथ ही किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याए सुनी.साथ ही तसर उत्पादन बढ़ाने पर भी जोर दिया.इस दौरान मुख्य रूप से सहायक उधोग निदेशक शिव कुमार,अग्र परियोजना केन्द्र के पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, सहायक अधिक्षक प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed