Spread the love

झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर मोर्चा के सदस्यों ने विधायक को मांगपत्र सौंपा

(विश्वकर्मा सिंह) झारखण्ड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर मोर्चा के सदस्यों ने रविवार को विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर झारखंड राज्य के 65 अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय के इंटरमीडिएट प्रभाग के 5000 शिक्षक- र शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सेवा समायोजन को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान ज्ञापन में लिखित तौर पर कहा की झारखंड राज्य के 65 अंगीभूत डिग्री महाविद्यालयों के इंटरमीडिएट प्रभाग के 5000 शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी-गण है. नई शिक्षा नीति 2020 के लागू हो जाने के कारण हम सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई है. नई शिक्षा नीति के तहत इंटरमीडिएट के पाठ्यक्रम को महाविद्यालयों से अलग करते हुए स्कूली शिक्षा में शामिल किया जा रहा है. लिहाजा हम सभी इंटरमीडिएट शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के समक्ष रोजगार का संकट उत्प्न हो गया है. महाविद्यलयों में इंटर को अलग किया जा रहा है. परंतु कशी हमारा समायोजन प्लस 2 स्कूलों में नही किया जा रहा है. सभी शिक्षकों ने विधायक से मांग करते हुए कि प्लस टू स्कूलों में हमारा समायोजन किया जाए. वर्ष 2008 से हम अपनी सेवा आज की तिथि तक देते आ रहे हैं. यदि प्लस टू स्कूलों में समायोजन की दिशा में कदम उठाया जाता है तो हम सभी शिक्षकों का भला हो जाएगा. हम अपने घर परिवार को भी अच्छे तरीके से चला पाएंगे और परिवार का भरण पोषण कर पाएंगे. इस मौके पर देवाशीष मन्ना,श्यामल कुमार महतो, मोहम्मद साजिद, सैकत दे, खुदीराम हांसदा आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed