झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा और जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने अपने मांगों के समर्थन में विधायक समीर मोहंती को सौंपा ज्ञापन
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) झारखंड राज्य मुफस्सिल लिपिक मोर्चा, जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम द्वारा अपने मांगों के समर्थन में बुधवार को चाकुलिया विधायक कार्यालय में बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दिए गए आवेदन में लिखित तौर पर कहा की नियुक्ति तिथि से 2400 ग्रेड के सभी विभागों में एक समान प्रोन्नति तथा सेवा शर्त नियमावली लागू करना. इन मांगों को लेकर राज्य स्तर में मुफस्सिल लिपिक मोर्चा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. इस दौरान विधायक समीर मोहंती द्वारा आश्वासन दिया गया की इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री तथा संबंधित सचिव से बात कर सुलझाने का प्रयास करेंगे तथा अपना समर्थन पत्र भी मुख्यमंत्री को प्रेषित करेंगे. इस मौके पर जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार, जिला सचिव रविकांत, प्रखंड समन्वयक रंजन बेरा, अंजन कुमार ,संदीप सिंह, प्रदीप नाईक, सुभमय घोष, प्रभास कुमार, जयदेव महतो, संजय राज कुमार, शेखर सिंह सहित सैकड़ों शिक्षा विभाग के लिपिक उपस्थित थे.