Spread the love

आदिवासी मूलवासी संघर्ष  समिति के सदस्यों ने किया बैठक
रिपोर्ट : अर्जुन कुमार प्रमाणिक
नामकुम । सोमवार को आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति (कार्यालय: रामपुर से)रांची  के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व में हहाप मुखिया नन्हें कच्छप की घटना को लेकर सह क्षेत्र में ऐसे कारनामा करने वाले अपराधियों को समाज के द्वारा दंडित तथा झारखंड लेवल का जल्द समिति बनाने को लेकर बैठक में निर्णय लिया  गया । बैठक में उपस्थित आदिवासी मूलवासी संघर्ष समिति के अध्यक्ष  प्रकाश लकड़ा ने बताया कि  थाना से लेकर सरकार के कोई भी विभाग अधिकारी यदि गलत काम करते तथा जमीन माफियाओं से मिल कर कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते हैं तो जल्द ही कोई भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से समिति के नेतृत्व में ग्राम प्रधान, मुखिया व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विशेष रूप से मिला जाएगा और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया जाएगा ।  मौके पर समिति के सचिव नन्हें कच्छप समेत दर्जनों लोग मौजुद रहें ।