Spread the love

इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन सरायकेला में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घर से मिट्टी लाकर कलश में एकत्रित किया। साथ ही चावल भी कलश में एकत्रित किया। इसके बाद पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेकर एक रैली का आयोजन किया गया। जिसके बाद कॉलेज परिसर में पौधारोपण करते हुए लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया।

एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रो ओम प्रकाश की देखरेख में संपन्न हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्वीटी सिन्हा, कोषाध्यक्ष किंसुक महंती सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं प्रो सुमन कुमार, प्रो श्रावणी मुखर्जी, प्रो इंदु, प्रो सिक्की, प्रो वंदना कुमारी, प्रो माधुरी कुमारी, प्रो अंशु मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने पंच प्रण को याद कर राष्ट्रीय गान गाया।

Advertisements

You missed