अवैध बालू परिवहन पर खनन विभाग की सख्ती जारी, ईचागढ़ में 4 ट्रैक्टर जब्त
रिपोर्ट : कल्यान पात्रो
सरायकेला-खरसावां : जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपति के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के छोटा चुनचुनरिया में अवैध बालू परिवहन के खिलाफ औचक छापेमारी की। इस दौरान चार ट्रैक्टरों को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द किया गया। जिला खनन पदाधिकारी ज्योतिशंकर सतपती के अनुसार यह कार्रवाई अवैध खनन को रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है। जब्त किए गए वाहनों के मालिकों की पहचान की जा रही है और इस मामले में अग्रतर कानूनी कार्रवाई जारी है। खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन और अवैध परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा। अवैध खनन से पर्यावरण को नुकसान होता है और राजस्व की हानि भी होती है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अवैध खनन की जानकारी तुरंत संबंधित विभाग को दें ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके। जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में खनन विभाग के द्वारा आज ईचागढ़ थाना क्षेत्र के छोटचुनचुनरिया के पास औचक छापेमारी कर अवैध बालू परिवहन करते हुए 4 ट्रैक्टर वाहनो को जब्त कर ईचागढ़ थाना को सुपुर्द किया गया। इस मामले में अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।