विधायक ने किया दो पीसीसी पथ का शिलान्यास…
चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर व कुईडीह में रविवार को दो पीसीसी पथ का शिलान्यास विधायक सविता महतो ने नारियल फोड़कर व शिलापट्ट अनावरण कर किया। जिला अनावद्द योजना मद से स्वीकृत दो पीसीसी पथ करीब 75 लाख की लागत से निर्मित किया जाएगा। टीकर बुड़ीबांध से पामीया पथ व सिल्ली रांगामाटी मुख्य पथ से कुईडीह तक दोनों पीसीसी पथ 7 सौ मीटर किया जाना है। दोनों पीसीसी पथ बनने से लोगों को आवाजाही में काफी सुविधा होगी।
वहीं विधायक सविता महतो को ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने बुके देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । वहीं शिलान्यास के बाद विधायक ने संवेदक को गुणवत्ता पूर्ण पीसीसी पथ निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बहु प्रतीक्षित दोनों सड़कें बन जाने से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि कुईडीह के ग्रामीणों को गांव से मरीजों को भी अस्पताल ले जाने के लिए मुख्य सड़क तक मरीज को लाना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि करीब 75 लाख की लागत से दोनों पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव,प्रमुख गुरूपद मार्डी, नकूल घोष, मुखिया किसुन किस्कू,पंचानन पातर, लालू हाजाम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, अनिल सिन्हा , ठाकुर दास महतो, राजेन सिंह मुण्डा, हरेंद्र कुमार महतो, आदि उपस्थित थे।