Spread the love

चांडिल व कपाली में बढ़ रहे डेंगू को लेकर विधायक सबिता महतो एव उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने किया समीक्षा बैठक…

चांडिल : कल्याण पात्रा

चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में कपाली व चांडिल बाजार में बढ़ रहे डेंगू के मरीज को लेकर जिला के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक सविता महतो भी उपस्थित थे। इस क्रम में उपायुक्त ने बढ़ते डेंगू की रोकथाम व बचाव के उपाय को लेकर चर्चा की। इस दौरान उपायुक्त ने नियमित रूप से फागिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाज के लिए दवा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में विधायक ने उपायुक्त से तिरुलडीह अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध कराने कि बात कही जिसपर उपायुक्त ने कहा कि चिकित्सक पदस्थापित किया गया है जो सप्ताह में दो दिन रहेंगे। साथ ही चांडिल बाजार में साफ सफाई कराने, एन एच 32 में खराब सड़क पर उड़ते धूल से निजात दिलाने व क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुधारने कि बात कही। इस अवसर पर विधायक सविता महतो, एसडीओ रंजीत लोहरा, बीडीओ मनीष कुमार, कपाली के कार्यपालक पदाधिकारी तरनीष कुमार हंस, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

Advertisements

You missed