Spread the love

चाकुलिया में विधायक समीर कुमार मोहंती ने दो योजनाओं का शिलान्यास किया…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में विधायक समीर कुमार मोहंती ने सोमवार को दो योजनाओं का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने पीएम अभीम निधि स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृत बिरदोह पंचायत के श्यामसुंदरपुर गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से चालुनिया पंचायत में बिहारीपुर से बाड़ाघाट तक 2 किलोमीटर पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया.

इस संबंध में विधायक समीर मोहंती ने कहा की इसके निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को इसका लाभ मिलेगा. इस मौके पर जिला परिषद सदश्य धारित्री महतो, प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, बलराम महतो, टुलु साव, मिथुन कर, तारक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

You missed