विधायक समीर मोहंती ने शून्यकाल में बहारागोड़ा में सर्विस रोड की बदतर स्थिति का मुद्दा और कृषि विभाग में कार्यरत आत्मा कर्मियों का समायोजन का विषय भी उठाया
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहारागोड़ा में सर्विस रोड की बदतर स्थिति का मुद्दा गुरुवार को शून्यकाल के दौरान विधायक समीर मोहंती ने उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा झारखंड, बंगाल तथा ओडिसा की सीमा पर स्थित है. जहां एनएच 18 तथा एनएच 49 का संगम स्थल है. आए दिन भारी वाहनों के चलने के कारण सर्विस रोड टूट जाता है. उन्होंने सरकार से उक्त सर्विस सड़कों का मजबूती से निर्माण कराने की मांग की.
इसके अलावा अल्पसूचित प्रश्न काल में विधायक ने कृषि विभाग में कार्यरत आत्मा कर्मियों का समायोजन का विषय भी उठाया. विभागीय मंत्री द्वारा बताया गया कि उक्त कर्मियों को समायोजन करने की समीक्षा की जा रही है.
Related posts:
SARIKELA NEWS ; बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए उमवि नारायणडीह में योग शिविर का हुआ आयोजन....
Saraikela : जगन्नाथ रथ यात्रा: महाप्रभु श्री जगन्नाथ गाजे बाजे के साथ रथ पर सवार होकर अपनी बहन सुभद्...
चालक की लापरवाही से कई लोगों की जा सकती थी जान,, नीलांचल कम्पनी के समीप टेलर और तेज रफ्तार से आकर का...
