विधायक समीर मोहंती ने हाथियों के उपद्रव के मसले पर वन विभाग के पदाधिकारियों और मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक, विधायक ने कहा एक सप्ताह के अंदर जनप्रतिनिधि और आम लोगो के साथ करेंगे बैठक
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया के डाकबंगला में स्थित विधायक कार्यालय में शनिवार को विधायक समीर कुमार मोहंती ने हाथियों के उपद्रव के मसले पर वन विभाग के पदाधिकारियों और मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, प्रभारी रेंजर दिग्विजय सिंह, मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक झुनझुनवाला और सचिव विनीत रूंगटा शामिल थे।. बैठक में हाथियों के उपद्रव पर चर्चा हुई. मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि हाथियों के कारण कल कारखानों का संचालन मुश्किल हो गया है. गौशाला में हाथियों ने भारी बर्बादी की है. शहर से लेकर गांवों तक हाथियों ने उपद्रव मचा रखा है. जान और माल का भारी नुकसान हो रहा है.इस दौरान विधायक ने निर्देश दिया कि वन विभाग हाथियों से सुरक्षा को लेकर शीघ्र पहल करे. डीएफओ ने कहा कि हाथियों से सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा उपाय किए जा रहे है इसका असर जल्द ही दिखाई पड़ेगा. इस समस्या के समाधान को लेकर वे विभाग के वरीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे. डीएफओ ने कहा कि कल कारखानों और गौशाला में हाथियों के प्रवेश को रोकने के लिए ट्रेंच खोदा जाएगा. जहां कहीं भी लाइट की जरूरत होगी उसकी व्यवस्था की जाएगी. साथ ही क्विक रिस्पांस टीम की संख्या बढ़ाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हाथियों से सुरक्षा के लिए 5 जगह पर सेंसर सायरन लगाएं जाएंगे ताकि हाथियों के आने की सूचना मिल सके. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के साथ हाथी की समस्या को लेकर बैठक की जाएगी.