रूपुषकुंडी लैम्पस का विधायक समीर मोहंती ने किया उद्घाटन…
विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:
चाकुलिया प्रखंड कार्यालय से सटे लैम्पस में और सरडीहा पंचायत के रूपुषकुंडी गांव के लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केन्द्र का मंगलवार को विधायक समीर मोहंती ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समीर मोहंती ने कहा की बिचौलिया हावी ना हो इसके प्रति पदाधिकारी और पंचायत के जन प्रतिनिधि सजग रहकर निगरानी करें.
वहीं विधायक ने क्षेत्र के किसानों से आग्रह किया कि किसान किसी बिचौलिया के बहकावे में ना आकर सीधे केन्द्र पहुंचकर अपने धान को बेचें और आर्थिक रूप से स्वावलंबी बने. कोई किसान धान लेकर लैम्पस आए तो किसानों को परेशान ना करें. किसान के धान कम से कम एक से दो किलो कांटे और किसानों के धान को अधिक से अधिक खरीद करें ताकि किसानों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके.
इस माक पर प्रखड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीडीओ उपेन्द्र कुमार, लैम्पस अध्यक्ष सोमबारी सोरेन, सचिव अरुण रॉय, गौतम दास, पुलक रंजन महापात्र, गोपन परिहारी, अक्षय महंती, अभय महंती, रविन्द्र नाथ मिश्रा, शिवानी दास, रघुनाथ बेसरा, चुनकाय सोरेन, सरडीहा पंचायत की मुखिया दानगी सोरेन, मुखिया शिवचरण हांसदा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा, जतिन बेरा, तारक घटवारी, बापी बंद, पंकज भोल, सब्बसाचि नायक आदि उपस्थित थे.