Spread the love

विधायक समीर मोहंती खोयरबनी गांव में जाहेरथान घेराबंदी का किया शिलान्यास

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया प्रखंड के बेंद पंचायत स्थित खोयरबनी गांव में आईटीडीए द्वारा जाहेरथान का घेराबंदी निर्माण कार्य का विधायक समीर कुमार मोहंती ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. इस योजना को लेकर गांव में खुशी के लहर है. ग्रामीणों का पुराना मांग जो आज पूरा हुआ है. इस मौके पर झामुमो नेता सह मुखिया राधानाथ मुर्मू, गोपन पारिहारी, मिथुन कर, तापस दास, लोकनाथ मोहंती, शिवानंद नायक, सच्ची नायक, सुकलाल मंडी, सिरजन मांडी, गुरुचरण मांडी, विश्वजीत मांडी, जितेन रूईदास, अशोक रूइदास, बनेश्वर नायक, भावेश नायक, अमल नायक, जयंत नायक, मंटू नायक आदि उपस्थित थे.

You missed