विधायक सविता महतो ने ईचागढ़ में किया चंदनपुर से काठगोड़ा सड़क का भूमिपूजन…
चांडिल डेस्क(सुदेश कुमार) मुख्यमंत्री ग्राम सड़क अंतर्गत स्वीकृत ईचागढ़ प्रखंड के पीडब्लूडी रोड चंदनपुर से काठगोड़ा 3.8 किमी सड़क का भूमिपूजन /शिलान्यास रविवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा 3.8 किमी सड़क का निर्माण करीब 3 करोड़ 68 लाख रुपये कि लागत से किया जाएगा। विधायक ने कहा जनता के बहुप्रतिक्षित रोड पीडब्लूडी रोड चंदनपुर से काठगोड़ा तक सड़क का निर्माण काफी पुराना था।
*सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध,ढ़लाई के 2 घंटे बाद ही सड़क में दरार… *
जिसे देखते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा सड़क का निर्माण होने से लोगो को काफी सोहुलियत होगा। विधायक ने कहा मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो के अधूरे कार्य को पूरा किया जा रहा है। विधायक ने कहा आगे भी बहुत सारे सड़क का निर्माण जल्द ही होगा। सड़क का भूमिपूजन होने से काठगोड़ा व आस पास के जनता ने विधायक सविता महतो का आभार व्यक्त किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, सचिव अभय यादव, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ उरांव, मुखिया किशुन किस्कु, सुधीर उरांव, भूषण मुर्मू, रंजीत टुडू, राहुल वर्मा, विभिशन महतो, समेत काफी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।