Spread the love

इग्नू स्टडी सेंटर काशी साहू कॉलेज में इग्नू कीहुई अभिप्रेरणा बैठक…

सरायकेला संजय मिश्रा:सरायकेला। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला स्थित इग्नू स्टडी सेंटर में जुलाई-2023 सत्र के नव नामांकित शिक्षार्थियों के लिए अभिप्रेरणा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय रांची से वरीय क्षेत्र निदेशक डॉ एस महंती ने उपस्थित हुए। उन्होंने इग्नू के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने उपस्थित शिक्षार्थियों को इग्नू की तमाम तकनीकी एवं विषयगत जानकारी प्रदान की।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इग्नू विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है। और लगभग 350 प्रोग्राम इग्नू के द्वारा कराए जाते हैं। इग्नू की पाठ्य सामग्री पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा बताया कि यह इस प्रकार बनाई गई है कि आपको शिक्षक अपने साथ महसूस होगा। मंच का संचालन एवं स्वागत भाषण प्रोफेसर अमलेश सिंहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ प्रकाश कुमार, डॉ हर्षित, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रोफेसर अपर्णा महतो, संजय उरांव, राम संतोष एवं दर्जनों की संख्या में शिक्षार्थी मौजूद रहे।

Advertisements

You missed