Spread the love

सांसद प्रतिनिधि ने रेल समस्या को लेकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला -संजय कुमार

चक्रधरपुर रेल मंडल के सरायकेला-खरसावां जिला के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन महालीमुरूप रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर सातवां और आठवां पटरियों को स्टेशन एवं बाजार तक आर पार करने के लिए फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेलवे एवं दूरसंचार विभाग के सांसद प्रतिनिधि जगत किशोर प्रधान द्वारा चक्रधरपुर रेलवे डिविजन के डीआरएम एजे राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। सांसद प्रतिनिधि ने चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम को महालीमुरूप स्टेशन के समस्याओं के बारे में पत्र द्वारा अवगत कराते हुए उल्लेख किया है कि प्लेटफार्म संख्या 4 पर बने सातवां और आठवां रेल पटरियों पर श्री सीमेंट कंपनी के माल लोडिंग गाड़ी लगभग 24 घंटे खड़ी रहती है

जो यहां के स्थानीय जनता रेल यात्रियों खासकर बुजुर्ग महिला पुरुष बीमार व्यक्ति विकलांग व्यक्ति एवं नन्हे मुन्ने बच्चे के लिए यह एक अति गंभीर समस्या बन गई है। इस कारण लोग मजबूरन अपनी जान को जीखिम में डालकर रेल गाड़ी के नीचे से आर पार कर रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई बडा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। इस समस्या का समाधान होने तक वैकलिपक व्यवस्था के रूप में खड़ी मालगाड़ी को दो भाग करने की मांग की गई है ताकि सुचारू रूप से लोग आवाजाही कर सके।

Advertisements

You missed